आज समाज डिजिटल, करनाल:
Corona Treatment with Ayushman Card: उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने कहा कि करनाल जिला के सभी निजी अस्पताल कोविड मरीजों के लिए बैड की संख्या सुनिश्चित करें जिससे कोविड मरीजों की संख्या बढऩे की स्थिति में तत्काल उनका उपयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि नई प्राप्त गाईडलाईन के आधार पर होम आईसोलेशन का समय 7 दिन रहेगा तथा आयुष्मान कार्ड होल्डर का उपचार भी सरकारी तय रेट्स पर सुनिश्चित किया जाए।
Read Also: DAP Fertilizer Farmer: किसानों को यूरिया के साथ जबरन थोपी जा रही है दवाईयां
दवाईयोंं की सुनिश्चितता तथा चिकित्सकीय स्टाफ की उपलब्धता कायम रखें Corona Treatment with Ayushman Card
उपायुक्त ने आज करनाल के करीब दो दर्जन निजी अस्पतालों के प्रतिनिधियों से कोरोना की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए निजी अस्पतालों को चाहिए कि शुरूआती दौर पर वे अपने अस्पतालों में बैड, आॅक्सीजन की आपूर्ति, दवाईयोंं की सुनिश्चितता तथा चिकित्सकीय स्टाफ की उपलब्धता कायम रखें।
सभी निजी अस्पतालों को चाहिए कि वे राज्य सरकार के नियमों का पालन करते हुए मरीजों से बैडस व अन्य संसाधनों की सुनिश्चित फीस ही वसूल करें। इससे अधिक राशि वसूल करते पाए जाने पर अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा सकती है।
Read Also: Administration and Police Start Strict Action: बिना मास्क घूमने वालों की आई शामत
अस्पतालों के लिए रेट निर्धारित Corona Treatment with Ayushman Card
उन्होंने कहा कि नॉन एनएबीएच प्रमाणित अस्तपालों में आॅक्सीजन व अन्य सहायक सुविधाओं से युक्त आईसोलेशन बैड के लिए मरीजों से 8 हजार रुपये प्रतिदिन वसूल किए जा सकते हैं। इसी प्रकार बिना वैंटिलेटर केयर आईसीयू के लिए 13 हजार रुपये, वैंटिलेटर युक्त आईसीयू के लिए 15 हजार रुपये प्रतिदिन लिए जा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि एनएबीएच प्रमाणित अस्तपालों में आक्सीजन व अन्य सहायक सुविधाओं से युक्त आईसोलेशन बैड के लिए मरीजों से 10 हजार रुपये प्रतिदिन वसूल किए जा सकते हैं। इसी प्रकार बिना वैंटिलेटर केयर आईसीयू के लिए 15 हजार रुपये, वैंटिलेटर युक्त आईसीयू के लिए 18 हजार रुपये प्रतिदिन लिए जा सकते हैं।
Read Also: Covid Patient Instructions: कोविड मरीज के पड़ोसियों के लिए निर्देश
अस्पताल डिस्पले बोर्ड पर करे रेट सूची अंकित Corona Treatment with Ayushman Card
उपायुक्त ने अस्पतालों को निर्देश देते हुए कहा कि उक्त दरों में सभी प्रकार के खर्चे शामिल होंगे तथा सभी अस्पतालों को अपने डिस्पले बोर्ड पर रेट सूची अंकित करनी होगी ताकि मरीजों को रेट संबंधी सभी जानकारी उपलब्ध हो सके। इसके साथ ही कोविड केयर सैंटर की भी शीघ्र शुरूआत की जाएगी। कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों को भी निर्धारित संख्या में बैडस की संख्या तथा वार्ड सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।