दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण दोबारा से अनियत्रित होता नजर आ रहा है। प्रतिदिन के मामले बढ़ रहे हैं। बीते तीन दिनों से दिल्ली में नए कोरोना मरीजों की संख्या चार हजार से अधिक आ रही है। गुरुवार को सर्वाधिक 4308 नए संक्रमित मरीज सामने आए थे। जबकि शुक्रवार को आंकड़ा 4226 था। कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति देश में चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई है। दिल्ली सरकार के हेल्थ बुलिटन केअनुसार 4266 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या दिल्ली मेंअब 2 लाख 09 हजार 748 हो गई है। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों में से 1 लाख 78 हजार 154 लोग पूरी तरह स्वस्थ्य हो चुके हैं। कोरोना के 29 हजार 907 सक्रिय मामले हैं। इसमें से 14 हजार 571 लोग होम आइसोलेशन में हैं जबकि बाकी के लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 21 लोगों की मौत हुई है। अब तक दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी के कारण 4687 लोगोंकी मौत हो चुकी है। दिल्ली मेंकोरोना मरीजों केसाथ ही कंटेनमेंट जोन भी बढ़ रहे हैं। अब तक दिल्ली में 1329 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। कोरोना की टेस्टिंगी भी दिल्ली में बढ़ा दी गई है। यहां एक दिन में कुल 60 हजार 580 कोरोना नमूनों की जांच हुई है।