नई दिल्ली। दुनिया भर में कोरोना वायरस का प्रकोप नजर आ रहा है। चीन के बाद कई देशों में इसके फैलने से लोग दहशत में हैं और इसका असर अर्थव्यवस्थाओं में भी देखने को मिल रहा है। भारत के शेयर बाजार में भी कोरोना का कहर देखने को मिला। सुबह हरे निशान के साथ खुला शेयर बाजार चंद मिनटों में ही लाल निशान पर आ गया। एक समय 729 अंकों का नुकसान झेल चुका सेंसेक्स बुधवार शाम 214.22 अंक गिरकर 38,409.48 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 49.10 अंक की गिराव दर्ज की गई। निफ्टी 11,254.20 के स्तर पर बंद हुआ। बता दें कि देश में अब तक कोरोनावायरस के कई पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिसकी वजह से बीएई और निफ्टी प्रभावित हो रहे हैं। दोपहर में सेंसेक्स 729 की गिरावट के साथ 37,894 के स्तर तो वहीं, निफ्टी 218 अंक लुढ़क कर 11,085 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।