- एसएमओ डॉ प्रतिभा वर्मा की अगुवाई में लोगों के सैंपल लेकर पटियाला लैब में भेजे ।
Aaj Samaj (आज समाज),Corona sampling of 35 people in Rahon Hospital,प्रो.जगदीश, शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर): सिविल अस्पताल राहों की सीनियर मेडिकल अफसर (एसएमओ) डा. प्रतिभा साहू वर्मा की अगुवाई में मिशन फतेह मुहिम के तहत रोजाना लोगों के कोरोना सैंपल लिए जा रहे हैं। सिविल सर्जन डा. दविंदर ढांडा के दिशा-निर्देशों के तहत राहों सिविल अस्पताल में रोजाना कोविड की सैंपलिंग की जा रही है। इस अवसर पर सिविल डिस्पेंसरी राहों की एसएमओ प्रतिभा साहू वर्मा ने बताया कि राहों सिविल डिस्पेंसरी में रोजाना कोबिड के सैंपल लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वीरवार को 35 लोगों के सैंपल एकत्रित किए गए थे तथा बुधवार को 25 लोगों के सैंपल लेकर पटियाला लैब में टेस्टों के लिए भेजे गए हैं।
उन्होंने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद पॉजिटिव लोगों को सूचना देकर कवरटआइन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दिन व दिन कॉमेडी के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है इसलिए कोविड पर काबू पाने के लिए अधिक से अधिक सैंपलिंग करना बेहद जरूरी है। उन्होंने लोगों को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी रखने, बार-बार हाथ धोने या सैनेटाइज करने की बात पर जोर दिया। इस दौरान ब्लाक एजूकेटर मनिंदर सिंह ने लोगों से अपील की कि वे पंजाब सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करें, ताकि इस बीमारी का खात्मा किया जा सके। इस मौके पर डा. रणजीत हरीश, डा. जसविंदर, डा. गुरपिंदर, डा. सूरज बाली, मनदीप सिंह काहलों, परमजीत सिंह, गुलशन कुमार, डा. अमन शर्मा, मनप्रीत कौर सैणी, संजय कुमार आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें :ADC Dr. Vaishali Sharma: स्वच्छता से ही किया जा सकता है मलेरिया को समाप्त – एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा
Connect With Us: Twitter Facebook