Corona Returns in China, लोगों में फैली दहशत

0
655
Corona Returns in China

आज समाज डिजिटल, बीजिंग:

Corona Returns in China दिसंबर 2020 में चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस पूरे विश्व में फैल गया। इससे कई लाख लोगों की जान गई और अरबों लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित हो गए। ऐसी महामारी फैली की इसे पिछले 100 की सबसे बड़ी महामारी करार दे दिया गया। विश्वभर में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं होगा, जिसने कोरोना का कहर न देखा हो। बहुत मुश्किल से विश्व के देश इस घातक संक्रमण से किसी तरह खुद को बचा पाने में सफल हो रहे हैं।

इसी बीच एक बार फिर से कोरोना वायरस चीन में वापस आने की सूचना है। जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिन से चीन में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। इससे वहां पर दहशत का माहौल है। कोरोना वायरस न फैले, इसके कारण कई फ्लाइटें रद हो चुकी हैं। स्कूल बंद किए जा रहे हैं। लोग दोबारा फिर घरों में कैद हो रहे हैं। कुछ जगहों पर फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है।

Corona Returns in China सरकार ने की लोगों से घरों में रहने की अपील

हालांकि, केस सामने आने के साथ ही वहां की सरकार सतर्क हो गई है। सरकार ने कहा है कि अगर जरूरी हो तब ही लोग घरों से बाहर आएं। मालूम हो कि चीन से ही पूरी दुनिया में कोरोना वायरस फैला था। अब एक चीन ने एक बार फिर सबकी टेंशन बढ़ा दी है। इसके अलावा वायरल से लड़ने के लिए सरकार ने बड़े स्तर पर टेस्टिंग शुरू कर दी है।

Corona Returns in China इन क्षेत्रों में केस सामने आ रहे

हालांकि चीन में घरेलू स्तर पर अब तक महामारी को काबू में रखा गया था लेकिन पांचवें दिन आए नए केसेज ने फिर परेशानी में डाल दिया है। ये ज्यादातर केसेज उत्तरी और उत्तरी पश्चिमी प्रांत में सामने आए हैं। अथॉरिटीज ने अब यहां पर प्रतिबंधों को बढ़ा दिया है. जो नए केसेज सामने आ रहे हैं, उसके लिए उस वृद्ध दंपति को जिम्मेदार बताया जा रहा है जो कई पर्यटकों के ग्रुप में शामिल थे।

ये दंपति शंघाई में थे और यहां से गांसू प्रांत के सियान और इन मंगोलिया में दाखिल हुए थे। पिछले 24 घंटों की बात की जाए तो यहां 13 नए मामले सामने आए हैं। मगर सरकार ने इसके लिए कड़े कदम उठा लिए हैं, ताकि हालात काबू में रहें।

Read Also : PM Modi हमने विश्व के सामने उदाहरण रखा

      Full Biography oF Ananya Pandey In Hindi