Corona Report 6 April 2023: देश मेें कोरोना वायरस संक्रमण के नए केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कल की तुलना में आज 900 नए मामले ज्यादा दर्ज किए ए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार आज सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में देशभर में 5335 नए कोविड केस दर्ज किए गए। इस दौरान कोरोना से 13 लोगों की मौत हो गई। कल सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में 4435 नए मामले आए थे।
अक्टूबर के बाद एक्टिव केस सबसे ज्यादा
जैसे-जैसे कोरोना के नए केस बढ़ रहे हैं, एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। देश में गुरुवार को एक्टिव केस यानी अस्पतालों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 25,587 हो गई है। ये 9 अक्टूबर के बाद सबसे ज्यादा हैं। तब 25,488 लोगों का इलाज चल रहा था। कई राज्यों के अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।
इस माह 1.20 लाख नए मामले आने की आशंका
अगर औसत देखें तो मार्च में रोजाना औसतन 1 हजार नए केस मिले थे, जबकि अप्रैल में रोजाना औसतन 4 हजार मामले आ रहे हैं। अगर संक्रमण दर यही रही तो अप्रैल में 1.20 लाख नए मामले आने की आशंका है। हालांकि रोजाना जिस हिसाब से नए केस बढ़ रहे हैं, उसके मुताबिक अप्रैल के कुल केस इससे ज्यादा हो सकते हैं।
मई से रोजाना 20 हजार तक आ सकते हैं केस : मणींद्र अग्रवाल
आईआईटी कानपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने कहा कि देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण से डरने की जरूरत नहीं है। यह सामान्य खांसी-जुकाम की तरह रहेगा। अभी बढ़ रहे कोरोना के आंकड़े केवल संख्या हैं। इतनी बड़ी आबादी में 30 या 40 केस मिलना गंभीर बात नहीं है, लेकिन, देश में मई से रोजाना 20 हजार तक केस आ सकते हैं।
कई राज्यों में वैक्सीन की किल्लत
कोविड केस में तेजी आने के साथ ही कोरोना वैक्सीन की मांग भी बढ़ गई है। कई राज्यों में कोरोना वैक्सीन की कमी चिंता का विषय बन गई है। यूपी, बंगाल समेत कई राज्यों में सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन उपलब्ध नहीं है और प्राइवेट अस्पतालों में ही मिल रही है।
टीकों की कमी से यूपी में 152 लोग ही करवा सके वैक्सीनेशन
बुधवार को इसी के चलते यूपी में केवल 152 लोगों ने ही वैक्सीन लगवाई। हिमाचल, जम्मू, पंजाब और बिहार में भी वैक्सीन की कमी देखी जा रही है। हिमाचल में जहां सरकारी अस्पतालों में कोई वैक्सीन नहीं है तो जम्मू में सतर्कता डोज नहीं मिल रही है।
यह भी पढ़ें : PM Narendra Modi ने कहा, हनुमान जी भारत की विकास यात्रा के प्रेरक