Corona records 514 patients in one day, 12 killed: कोरोना एक दिन में रिकॉर्ड 514 मरीज, 12 की मौत

0
263

चंडीगढ।  हरियाणा में कोरोना का कहर निरंतर जारी है। 15 जून को तो अब तक के एक दिन में सबसे ज्यादा 514 मरीज रिपोर्ट हुए। सबसे ज्यादा 183 मरीज गुरुग्राम में आए तो वहीं साथ लगते फरीदाबाद में 128 में कोरोना की पुष्टि हुई। वही सोनीपत में 63, रोहतक 21, भिवानी 20, करनाल व रिवा़ड़ी 18-18 और  महेंद्रगढ़ में 13 मरीज रिपोर्ट हुए हैं। झज्जर में 9, हिसार 8, सिरसा 5, अंबाला व कुरुक्षेत्र में चार-2, पानीपत 3, नूंह व कैथल दो-2 और पंचकूला में 1 नया मामला सामने आय़ा है। वहीं सोमवार को बीमारी से 12 लोगों की मौत हो गई है।