नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मामले देश में तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्टÑ में कोरोना वायरस के मामले में तेजी से बढ़ रहें है उसके बाद दिल्ली के हालात भी कुछ ऐसे ही नजर आ रहे हैं। दिल्ली मेंभी तेजी से मामले सामनेआ रहे हैं। दिल्ली में एक दिन में एक हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं। दिल्ली में केवल शनिवार को ही सबसे अधिक 1163 नए कोविड-19 के केस रजिस्टर्ड हुए हैं। अब दिल्ली में कोविड-19 यानी कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 18 हजार से ज्यादा हो गई है। कोरोना संक्रमितों की संख्या 18549 हो गई है। गुरुवार को दिल्ली में सबसे पहले कोरोना संक्रमितों की संख्या एक जहार से ज्यादा हुई थी। लगातार तीन दिन से एक हजार से अधिक नए कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। यह संख्या अब 1100 से उपर पहुंच रही है। शनिवार को सर्वाधिक 1163 मामले दर्ज हुए हैं। दिल्ली सरकार की हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 18 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही इस महामारी की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या 416 हो गई है। कोरोना के 10 हजार 58 एक्टिव केस दिल्ली में हैं। जिनका अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। जबकि 8075 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दिल्ली में 2395 कोरोना मरीज कोविड हॉस्पिटल में इलाजरत हैं जबकि 569 को कोविड केयर सेंटर्स में रखा गया है। 141 लगो कोविड हेल्थ सेंटर्स में हैं तो सबसे ज्यादा 5139 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं।