नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण देश मे ंफैल रहा है। राजधानी दिल्ली में इसकी स्थति चिंताजनक बनी हुई है। इस वायरस की दस्तक अब केंद्र स रकार के अत्यधिक महत्वूर्ण विभाग कहे जाने वाले नीति आयोग में भी हो गई है। कोरोना संक्रमण की जानकारी मिलते ही इसके आॅफिस की इमारत को बंद कर दिया गया है। पूरी तरह से सील इस बिल्डिंग में किसी को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है। नीति आयोग के उप सचिव (प्रशासन) अजीत कुमार के अनुसार नीति आयोग के एक अधिकारी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसके बाद बिल्डिंग को सैनिटाइज कर संक्रमणमुक्त करने के लिए दो दिनों के लिए पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इसके साथ ही सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। बता दें कि इस समय देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या तीन हजार हो गई है। लेकिन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का दावा है कि कोरोना के डबलिंग रेट में दिल्ली की स्थिति देश से अब भी बेहतर है। जैन ने कहा कि दिल्ली में कोविड-19 की डबलिंग रेट 13 दिन है, जबकि देश का डबलिंग रेट 9.1 दिन है।