अंबाला सिटी। पाली क्लीनिक में स्थापित की गई विरोलॉजी लैब की ट्रू नॉट मशीन फंक्शनल हो गई है। सोमवार को इस मशीन से कोरोना के 10 सैंपल टेस्ट किए गए। इसके संग ही अंबाला की चिकित्सीय सेवा ने एक और आयाम को प्राप्त कर लिया। अब कोरोना की जांच के लिए सैंपल को पहले बाहर भेजने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। वहीं मेडिकल टीमें धर्मगुरुओं से मिल कर लोगों को सोशल डिस्टेंसिग के प्रति जागरूक कर रही हैं।
पाली क्लीनिक में आधुनिक विरोलॉजी लैब का हुआ है निर्माण
कोरोना के मद्देनजर अंबाला के नजरिए से एक सुखद बात यह रही है कि सिटी पालीक्लीनिक में एक आधुनिक विरोलॉजी लैब का निर्माण हुआ। लैब निर्माण से फायदा यह हुआ कि अब कोरोना जांच के लिए सैंपल को पीजीआई या मेडिकल कालेज भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक घंटे में सैंपल टेस्ट की रिपोर्ट आ जाएगी। इस लैब की ट्र नाट मशीन ने सोमवार से सैंपल टेस्ट करना शुरू कर दिया है। आज पहले दिन 10 सैंपल टेस्ट किए गए और सब की रिपोर्ट एक घंटे के भीतर आ गई। यह सभी रिपोट निगेटिव आई। लैब का फायदा यह है कि सिर्फ कोरोना ही नहीं अन्य बीमारियों की जांच भी अंबाला में संभव हो गई है। कोरोना के मद्देजनर जो रिपोर्ट पाजीटिव आएगी। उन सैपंल को कन्फर्म करने के लिए दोबारा पीजीआई या मेडिकल कालेजों को भेजा जाएगा।
सोशल डिस्टेसिंंग का पालन हो सिख धर्मगुरुओं से मिली टीम
नोडल अफसर डॉ. बलविन्दर और डॉ. सुनिधि की टीम ने सोमवार को गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब के ग्रंथियों समेत कई अन्य गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथियों से मुलाकात की। डाक्टरों की टीम ने कहा कि गुरु श्री अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस पर लगने वाली छबीलों से इस साल परहेज किया जाए। यहा साल कोरोना सक्रिय है। यह महामारी है। इस से बचाव के लिए सोशल डिस्टेसिंग को अपनाना जरूरी है। भीड़ में सकं्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता है।
प्रवासी श्रमिकों को चेक कर दिया गया सार्टीफिकेट
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्रवासी श्रमिकों को चेक कर उन्हे सार्टीफिकेट प्रदान किया। सोमवार 750 को सार्टीफिकेट दिए गए। अब तक जिले में कुल 15370 को सार्टीफिकेट प्रदान किए जा चुके हैं।
अंबाला में कुल 8 कंटेनमेंट जोन था। इसमें से गांव ठरवा को रविवार कंटेनमेंट जोन से हटा दिया गया है। यहां से पुलिस का पहरा और नाका हट गया है। अब यहां के नागरिकों को सोशल डिस्टेसिंग और लॉक डाउन का पालन करना होगा। इसके अलावा जिला के 7 कंटनेमैंट जोन में विभिन्न टीमों ने सर्वे किया और सोमवार को 10 हजार 298 लोगों को स्क्रीन किया।
कोरोना वायरस से सम्बन्धित जिला में कुल 4961 सैम्पल लिये जा चुके हैं, जिनमें से 4771 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 152 सैम्पलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। आज तक जिला में कुल 42 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है तथा दो मरीजों की मृत्यु हुई है।
सोमवार को जिले में 10 विभिन्न मोबाईल टीमों ने अलग-अलग स्थानों में जाकर आज 454 व्यक्तियों का चैकअप किया। 15 अप्रैल से जिले में मोबाईल टीमों ने कुल 4 लाख 63 हजार 534 लोगों का निरीक्षण किया है तथा कुल 1056 लोगों को आईएलआई एवं सारी जैसे लक्षणों के साथ रैफर किया गया।
कोट्स
कोरोना से बचाव का सबसे अच्छा तरीका है नागरिक सोशल डिस्टेसिंग को अपनाएं, इसके लिए हमारी टीमें सक्रिय हैं और लोगों को जागरूक कर रही हैं। पाली क्लीनिक में ट्र नॉट मशीन ने सोमवार को 10 सैंपल टेस्ट किए हैं। डॉ. कुलदीप सिंह, सीएमओ अंबाला
Bhojpuri Song : भोजपुरी सिनेमा में पवन सिंह (Pawan Singh) और अक्षरा सिंह (Akshara Singh)…
Chandigarh News: शहर में यातायात जाम की समस्या दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही है।…
Chandigarh News: सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 45, चण्डीगढ़ में आज 21वां स्थापना दिवस धूमधाम से…
Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्ट्रेस खेसारी लाल यादव करोड़ों दिलों की धड़कन है। खेसारी लाल यादव…
Chandigarh News: चंडीगढ़ केन्द्र शासित प्रदेश के उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने उप-पंजीयक कार्यालय में…
Chandigarh News: लुधियाना : केबलवन : , पंजाबी OTT प्लेटफार्म, ने अपनी बहुप्रतीक्षित ओरिजिनल फिल्म…