लुधियाना/एसबीएस नगर (नवांशहर)। नवांशहर के बंगा में पड़ते पठलावा में 70 वर्षीय बुजुर्ग बलदेव सिंह की हार्ट अटैक से मौत के बाद पीजीआई चंडीगढ़ में सेंपल की जांच में उसमें कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। गांव के गुरुद्वारा साहिब में हेड ग्रंथी बलदेव सिंह इटली से होते हुए जर्मनी से आया था। बलदेव दिल की बीमारी से पीड़ित था। हालांकि विदेश से आने के कारण उस पर सेहत विभाग की नजर थी। 11 मार्च को उसमें कोई लक्षण नहीं नजर आ रहे थे, लेकिन बुधवार को अचानक उसकी सेहत बिगड़ने के बाद जब परिजन अस्पताल लेकर गए, तो डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया उसके कोरोना वायरस से जुड़े सैंपल लिए गए थे। जो गुुरुवार को पॉजीटिव आए।
प्रदेश में कोविड-19 को रोकने हेतु उठाए कड़े कदम
गुरुवार को हुई मंत्री समूह की बैठक में कोरोना वायरस के चलते कई अहम फैसले लिए गए जिसमें प्रदेश में 20 मार्च आधी रात से सभी सार्वजनिक परिवहन के संचालन पर पाबंदी लगा दी गई है। 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित कर दी गई हैं। विवाह समारोहों और अंतिम संस्कार के दौरान मौजूद व्यक्तियों की संख्या 20 तक सीमित कर दी गई है।