आज 222 सैम्पल जांच के लिए भेजे गए
आज समाज डिजिटल, रोहतकः
Corona positive found in Rohtak: उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा यद्यपि राज्य सरकार ने महामारी अलर्ट सुरक्षित हरियाणा के तहत लगाई गई सभी पाबंदियों को हटा लिया है, लेकिन इसके बावजूद भी महामारी को लेकर आम नागरिक को सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि महामारी के मामलों को समाप्त करने के लिए कोविड उपयुक्त व्यवहार की अनुपालन सुनिश्चित करनी होगी। प्रत्येक नागरिक मास्क का प्रयोग करें। सामाजिक दूरी को बनाए रखें और अपने हाथों को साफ रखें।
जिला में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 4.58 प्रतिशत
उन्होंने कहा है कि जिला में कोरोना की पॉजिटिविटी दर कम होकर 4.58 प्रतिशत रह गई है तथा रिकवरी दर 98.11 प्रतिशत हो गई है। आज कोविड-19 के 222 सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जबकि 114 सैंपल का परिणाम आना शेष है। आज तक के आंकड़ों के अनुसार जिला में अब तक 693003 व्यक्तियों को सर्विलांस पर रखा गया, जिसमें संक्रमितों के सम्पर्क में आए व्यक्ति भी शामिल हैं।
अब तक कोविड-19 के 6 लाख 93 हजार 486 सैंपल लिए गए
कैप्टन मनोज कुमार ने कहा है कि जिला में अब तक कोविड-19 के 6 लाख 93 हजार 486 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 31818 सैंपल पॉजिटिव पाए गए तथा 6 लाख 61 हजार 554 सैंपल नेगेटिव पाए गए। इनमें से उपचार के बाद 31239 व्यक्ति स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके है। जिला में वर्तमान में कोविड-19 का एक सक्रिय मरीज है, जो डॉक्टरों की सलाह पर घर पर उपचार ले रहा है|