नई दिल्ली। अभी तक मध्य प्रदेश राजनीतिक उठापटक के बीच चर्चा मेंथा लेकिन अब वहां के एक पत्रकार के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एक बार फिर चर्चा में है। बता देंकि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक पत्रकार की बेटी कोरोना पाजिटिव पाई गई है। यह पत्रकार बीते दिनो कमलनाथ की प्रेस कान्फ्रेंस में मौजूद था। इस प्रेस कांन्फ्रेंस में कमलनाथ समेत उनके सारे मंत्री शामिल थे। गौरतलब है कि सीएम रहतेकमलनाथ ने 20 मार्च को अपने निवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में वह पत्रकार भी शामिल था जिसकी बेटी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि जितने भी लोग उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे, उन सबकी जांच हो सकती है और उन्हें क्वारंटाइन किया जा सकता है। खबर है कि प्रशासन उस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद सभी मंत्रियों और पत्रकारों की लिस्ट बना रही है, ताकि उन सभी को क्वारंटाइन किया जा सके। हालांकि, अभी कमलनाथ ने खुद को क्वारंटाइन किया है या नहीं, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने से पहले कमलनाथ ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और उन्होंने बीजेपी पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ शुरू से साजिश करने का आरोप लगाया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही उन्होंने इस्तीफे का ऐलान किया था जिसके बाद वह राज्यपाल से मिल अपना त्यागपत्र सौंपा था। इस दिन कांग्रेस नेता दिग्वविजय सिंह समेत कांग्रेस के मंत्री और कई सारे पत्रकार शामिल थे।