Corona patients recover, discharged from hospital: कोरोना के मरीज हुए ठीक,  अस्पताल से मिली छुट्टी

0
400

अंबाला सिटी।  कोरोना को लेकर अंबाला से एक सुखद बात यह रही कि जिले में संक्रमण के सक्रिय 28 मरीज इस बीमारी से मुक्त हो गए। इन सभी को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इसमें नांदेड साहब से आए चारों तीर्थ यात्री भी है जो एक ही परिवार से हैं। अब इन सभी को 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन किया गया है। इधर पीजीआई में उपचाराधीन गांव ठरवा का मरीज भी कोरोना से मुक्त हो गया है पर वह फिलहाल दूसरी बीमारियों के चलते पीजीआई में उपचाराधीन हैं।

जिले में सोमवार नहीं कोई एक्टिव केस
कोरोना के नजरिए से देखा जाए तो यह सुखद बात यह है कि जिले में सोमवार कोई संक्रमित मरीज उपचाराधीन हैं। अंबाला में कुल 41 मरीज सामने आए थे जिसमें से 39 कोरोना मुक्त हो गए हैं। रविवार को एक डाक्टर समेत एक 14 साल का बच्चा और एक आशा वर्कर को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। सोमवार को श्रमिकों और अन्य लोगों को जिसमें तीर्थ यात्री शामिल हैं। इनको भी डिस्चार्ज कर दिया गया है। उल्लेख्शनीय है कि नई गाइड लाइन के अनुसार जिन मरीजों की पहली रिपोर्ट निगेटिव आ रही है उन्हें डिस्चार्ज कर क्वारंटान कर दिया जा रहा है। पीजीआईएमईआर चण्डीगढ में उपचाराधीश गांव ठरवा माजरी का मरीज आज कोरोना मुक्त हो गया है तथा उसे अब डायलेसिस पर रखा गया है।

खतरा टला नहीं है, 116 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है
कोरोना वायरस से सम्बन्धित जिला में कुल 3765 सैम्पल लिये जा चुके हैं, जिनमें से 3611 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 116 सैम्पलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। जिले के 7 कंटनेमैंट जोन में सोमवार विभिन्न टीमों ने सर्वे किया तथा 25189 लोगों को स्क्रीन किया तथा दो लोगों के सैम्पल लिये गये।
आरोग्य सेतू ऐप पर सोमवार तक कुल 5829 व्यक्तियों ने आईएलआई के साथ खुद को रजिस्ट्रड करवाया था, जिनमें से सभी व्यक्तियों के साथ स्वास्थ्य विभाग ने सम्पर्क कर लिया है एवं इनमें से 175 लोगों के सैम्पल लिए गए हैं। जिले में 10 विभिन्न मोबाईल टीमों ने अलग-अलग स्थानों में जाकर आज 375 व्यक्तियों का चैकअप किया जिनमें से दो को आईएलआई जैसे लक्षण मिले। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल से जिले में मोबाईल टीमों ने कुल 4 लाख 55 हजार 212 लोगों का निरीक्षण किया है तथा कुल 1375 लोगों को आईएलआई एवं सारी जैसे लक्षणों के साथ रैफर किया गया।
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद  उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर क्वारंटाइन कर दिया गया है। डॉ. कुलदीप सिंह, सीएमओ अंबाला