Corona patients increase in India, 45,882 new cases, 584 deaths in last 24 hours: भारत में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा, बीते चौबीस घंटों में 45,882 नए मामले, 584 मौतें

0
335

भारत मेंकोरोना संक्रमण एक बार फिर से तेजी पकड़ता दिख रहा है। बीते 24 घंटे मेंकोरोना संक्रमितों की संख 45 हजार के पार हो गई है। गुरूवार को भी 45 हजार नए कोरोना मरीज सामने आए थे। बता दें कि करीब दो महीने सेअधिक समय बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखनेको मिला है। कोरोना संक्रमितों की संख्या बीते चौबीस घंटे में 45,882 रही जिसे मिलाकर अब तक देश में कोरोना संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 90,04,366 हो गईहै। बीते चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण के कारण 584 लोगों की मौतेंहुई। भारत में कोरोना से जान गंवाने वालों की संख्या 1,32,162 पहुंच गई है। हाल के समय मेंकोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 4,43,794 है। हालांकि देश में कोरोना संक्रमण से रिकवर होने वालों की संख्या भी बहुत बड़ी है। बीते चौबीस घंटों में 44,807 लोग रिकवर हुए हैं। कुल मिलाकर अब तक 84,28,410 लोग कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं। बता दें कि सात नवंबर को कोरोना संक्रमण से ग्रसित होने वालों की संख्या पचास हजार से ज्यादा थी लेकिन बीते बारह दिनों से कोरोना से संक्रमित होने वाले नए मरीजोंकी संसख्या पचास हजार से कम ही रही है। भारत में अब तक कोरोना वायरस संक्रमितोंकी संख्या नब्बे लाख के पार है। दुर्गा पूजा, दिवाली और त्योहारी सीजन में एक बार फिर से कोरोना के मामलों में उछाल देखने को मिल रही है। भारत मेंसात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख के पार चली गई थी।