Corona patients have better recovery rate in India than other countries: अन्य देशों की अपेक्षा भारत में कोरोना मरीजोंका रिकवरी रेट बेहतर

0
282

नई दिल्ली। भारत में कोविड-19 के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। अब तक देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के पार हो गया है। भले ही देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है लेकिन इसके बीच अच्छी खबर यह है कि भारत में कोरोना पीड़ितों के ठीक होने की दर अमेरिका से 20 गुना बेहतर है। अमेरिका में एक लाख संक्रमितों में केवल दो फीसदी ही रिकवर कर पाए थे जबकि भारत में करीब 40 फीसदी लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। दुनिया के कई अन्य देशों में कोरोन संक्रमितों की रिकवरी इतनी ज्यादा नहीं हुई जितनी भारत मेंहो रही है। नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने भी ट्वीट कर बताया कि हमारी स्थिति काफी बेहतर है। उन्होंने लिखा कि देश में प्रति दस लाख लोगों पर सिर्फ दो लोगों की मौत हो रही है, जबकि अमेरिका में यह संख्या 275 और स्पेन में 591 है। भारत में मृत्युदर करीब तीन फीसदी है और स्वस्थ होने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कोरोना संक्रमितों के रिकवरी रेट अमेरिका में दो प्रतिशत, रूस में 11, इटली में 14, तुर्की में 18, फ्रांस में 21, स्पेन में 22, जर्मनी में 29 और भारत में 40 प्रतिशत रही है। कहा जा रहा है कि भारत में सही समय पर कोरोना को लेकर जरूरी कदम उठाए गए। अस्पतालों में सुविधाएं तेजी से बढ़ाई गईं। इस कारण से संक्रमण देरी से फैला और स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त होने से सही इलाज मिला। जागरुकता की वजह से लोग जल्दी अस्पतालों तक पहुंचे और उपचार कराया। भारत में युवाओं की संख्या ज्यादा और उनका प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत होने से भी मदद मिली है।