नई दिल्ली। कोरोना का कहर देश के कुछ राज्यों में बहुत ज्यादा बढ़ा हुआ है। महाराष्ट्र उनमेंसबसे आगेहै लेकिन अब देश की राजधानी दिल्ली मेंभी हालात बहुत खराब होते जा रहे हैं। दिल्ली मेंबीते चौबीस घंटे मेंसर्वाधिक पांच हजार से भी ज्यादा मामले सामने आए हैं। कोरोना के कारण ही एक दिन में 17 मरीजों की मौतों भी हुई है। दिल्ली मेंअब संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 6.85 लाख से ज्यादा हो गया है। इसके साथ ही अब पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 4.93 फीसदी पर आ गया है। दिल्ली के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार बीते चौबीस घंटे मेंकोरोना के 5100 नए मरीज मिले हैं, जबकि सतरह मरीजों की मौत हो गई। अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 11,113 हो गया है। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, आज 2340 मरीज कोरोना से ठीक होकर घर पहुंच गए। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 6,85,062 हो गई है और 8871 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।