Corona patient was not informed to the health department: कोरोना मरीज की स्वास्थ्य विभाग को नहीं दी सूचना

0
247
गाजियाबाद, । वैशाली स्थित मैक्स अस्पताल की ओर से कोरोना संबंधी मरीज की सूचना नहीं दिए जाने के मामले को स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता से लिया है। विभाग की ओर से अस्पताल को इस संबंध में नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में कहा गया है कि अस्पताल में कोरोना संबंधी मरीज किसी भी प्रदेश से भर्ती हो, उसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग को तुरंत दी जानी चाहिए।
सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने बताया कि ऐसी जानकारी मिली थी कि वैशाली स्थित मैक्स अस्पताल में पूर्वी दिल्ली की रहने वाली एक महिला भर्ती थी, जिसमें कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दिए बिना महिला को साकेत स्थित अस्पताल में शिफ्ट कर दिया। सीएमओ ने कहा यह गंभीर मामला है। यदि अस्पताल में भर्ती किसी मरीज में कोरोना की पुष्टि होती है तो उसका उपचार करने वाले डॉक्टर, संपर्क में आने वाले स्टाफ को भी संक्रमण का खतरा रहता है। ऐसे में सभी को कवांरीटन किया जाना जरूरी है। अस्पताल की ओर से सूचना नहीं दिया जाना बेहद गंभीर है। सीएमओ ने कहा कि इस संबंध में अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी करके अस्पताल में भर्ती होने वाले कोरोना संबंधी मरीजों की सूचना अनिवार्य रूप से विभाग को दिए जाने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशों का पालन नहीं करने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।