Corona patient found in Army building, building sealed and sanitized: सेना भवन में मिला कोरोना पेशेंट, इमारत सील कर सैनेटाइज की गई

0
232

नई दिल्ली। धीरे-धीरे लॉकडाउन को खोलने की तैयारी चल रही है। जिससे अर्थव्यवस्था में लगा ब्रेक हटे और हालात सामन्य हों। इस बीच दिल्ली के सेना भवन में एक जवान के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने केहड़कंप है। इमारत को सील करने की तैयारी चल रही है। इसके अलावा उस जवान केसंपर्क में आए लोगों को क्वरंटाइन करने की तैयारी शुरू हो गई है। सेना भवन के उस हिस्से को जिसमें कोरोना पॉजिटिव जवान पाया गया है उसे बंद कर पूरी तरह सैनिटाइज किया जा रहा है। इससे पहले अप्रैल महीने में राजीव गांधी भवन में भी कोरोना वायरस का एक पॉजिटिव केस सामने आया था। इसके बाद इमारत के एक हिस्से को बंद कर दिया गया था। वहीं, पिछले दिनों एयर इंडिया के दिल्ली दफ्तर में भी कोरोना का मरीज मिल चुका था।