Corona panic in UP, all schools and colleges closed till 22 March: यूपी में भी कोरोना की दहशत, 22 मार्च तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद

0
233
Up News : यूपी के टेराकोटा शिल्पकारों को एक छत के नीचे मिलेंगी सभी सुविधाएं
Up News : यूपी के टेराकोटा शिल्पकारों को एक छत के नीचे मिलेंगी सभी सुविधाएं

नई दिल्ली। डब्लूएचओ के कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया है। देश में सबसे पहले हरियाणा राज्य ने इसे महामारी घोषित किया और इसके बाद दिल्ली ने भी इसे महामारी घोषित कर दिया था। शुक्रवार को यूपी ने भी इसकी गंभीरता और खतरे को भांपते हुए इसे महामारी घोषित किया है। यूपी में सभी स्कूल और कॉलेज 22 मार्च तक बंद रहेंगे। बता दें कि अब तक उत्तर प्रदेश में 10 से ज्यादा कोरोनावायरस के पॉजिटिव लोगों की पहचान की जा चुकी है। इसके अलावा भी सैंकड़ों लोगों की निगरानी की जा रही है। शुक्रवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक बुलाई और बैठक में कोरोना वायरस के नियंत्रण को लेकर चल रहे कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही कई जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए। यूपी सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम डेढ़ माह पहले से ही तैयारी कर रहे थे। 24 मेडिकल कॉलेज में 448 बेड रिजर्व रखे गए हैं। बचाव पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में अभी तक कोरोना वायरस के 11 संदिग्ध मामले सामने आए हैं, जिनमें से सात आगरा, दो गाजियाबाद, एक नोएडा तथा एक लखनऊ का मामला है। इनमें से 10 का उपचार दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में तथा एक का उपचार लखनऊ के केजीएमयू में चल रहा है। वहीं नोयडा की एक प्राइवेट कंपनी के कर्मचारी में कोरोना की पुष्टि के बाद कंपनी के 707 कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है।