Corona Pandemic – Center alerts the states, the government’s concern becomes Delta Plus variant: कोरोना महामारी- केंद्र ने किया राज्यों को सर्तक, डेल्टा प्लस वैरिएंट बना सरकार की चिंता

0
366

नई दिल्ली। भारत मेंकोरोना की दूसरी लहर ने हजारों लाखों लोगों को अपनी गिरफ्त में लिया था। अभी देश में कोविड-19 की दूसरी लहर पूरी तरह सेखत्म नहीं हुई है। बेशक मामले जरूर कम हुए हैंलेकिन पूरी तरह से दूसरी लहर खत्म नहीं हुई है। अब देश में कोरोना की तीसरी लहर को लेकर चिंता जताई जा रही है। कोरोना वायरस का नया डेल्टा और डेल्टा प्लस वैरिएंट इस नई लहर के लिए नई मुसीबत बनकर आ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय नेमंगलवार को कई राज्यों को इस डेल्टा वैरियंट से भी अधिक घातक कहे जा रहे डेल्टा प्लट वैरियंट से सावधान रहने की सलाह दी है। इस कोरोना वायरस केडेल्टा प्लस वैरियंट की घातकता को देखते हुए सरकार अपनी ओर सेचिंता जाहिर कर चुकी है। कुछ विशेष राज्यों को कोविड-19 के इस वैरिएंट से वाधान रहने और तैयारी पूरी रखने को कहा गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल फिलहाल के निष्कर्षों के आधार पर महाराष्ट्र, केरल और मध्य प्रदेश मेंपाए गए कोविड-19 या कोरोना वायरस के डेल्टा और डेल्टा प्लस वैरिएंट से सावधान रहने को कहा है।