अंबाला सिटी। महामारी कोरोना तेजी से लोगों को बीमार कर रही है। अंबाला भी अब इससे अछूता नहीं है। केस रोज सामने आ रहे हैं। मंगलवार के बाद बुधवार भी 8 केस सामने आए हैं। इसमें एक ही परिवार के पांच लोग शामिल हैं। वहीं तीन अन्य केस हैं जिसमें विदेश से लौटे दो लोग भी शामिल है। अचानक बढ़ते केस ने हालात गंभीर बना दिए हैं। खुद डॉक्टरों का कहना है कि फिलहाल यह सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। ऐसे में सर्तक रहना जरूरी है।
एक ही परिवार के पांच लोग हुए पाजीटिव
कैंट के एक इलाके के लड़की की शादी दिल्ली में जॉब कर रहे एक युवक के संग हुई थी। कोरोना के चलते लॉक डॉउन के कारण उस व्यक्ति के जॉब में परेशानी उत्पन्न हुई। इस दौरान दिल्ली में कोरोना तेजी से फैल गया। यह परिवार दिल्ली के हाई रिस्क जोन में रहता था। लॉक डॉउन 4 के आखिरी दिनों मेंं इस परिवार ने अंबाला वापसी करने का फैसला किया। यह लोग एक गाड़ी मेें जिसमें पति और पत्नी, दो बच्चें और इनकी बहन थी। 30 को अंबाला आ गए। 31 को इनकी वापसी की जानकारी स्वास्थ्य विभाग की टीम को मिली। फिर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 31 को इनका सैंपल लिया। जिसकी रिपोर्ट बुधवार की सुबह पाजीटिव आई। चिंताजनक बात यह है कि इस परिवार के लोगों में कोरोना के लक्षण नजर नहीं आ रहे थे।
कंटेनमेंट जोन बना कर किया गया इलाके को सील
हालात यह रहे कि मरीजों को तुरंत कोविड-19 के अस्पताल में भर्ती कराया गया। पूरे इलाके को चेक कर घर घर सर्वे शुरू कर दिया गया है और इस परिवार के कांटेक्ट की पहचान कर ली गई है और इस इलाके को कंटेनमेंट जोन बना कर सील कर दिया गया है। सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
कतर से लौट कर क्वारंटाइन थे, निकले कोरोना पाजीटिव
दो व्यक्ति विदेश कतर से वापस अंबाला आए थे। इनको आने के बाद कैंट के एक होटल में क्चारंटाइन कर दिया गया था। इसके संग इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया। सैंपल की रिपोर्ट बुधवार आई यह दोनों कोरोना पाजीटिव निकले। डाक्टरों की टीम का कहना है कि इन दोनों को कोविड़ 19 अस्पताल में आइसोलेट कर दिया गया है। यह लोग क्वारंटाइन होने के कारण बहुत कम लोगों के सम्पर्क में थे। इसलिए कम्युनिटी संक्रमण की संभावना बहुत कम है। इन दोनों के अलावा एक और मरीज डेहाबस्ती का सामने आया है। डाक्टरों की टीम उसके सम्पर्क की तलाश में जुटी हुर्इ्र है।
अब कोरोना के 27 एक्टिव केस हैं
अंबाला में कोरोना के कुल केसों की संख्या बढ़ कर 69 हो गई है। इन दिनों जिले में कोरोना के सक्रिय केस 27 हो गए हैं। वहीं दो कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है और 40 मरीज ठीक हो कर घर जा चुके हैं।

हम दूसरे जिलों से अंबाला आने वाले लोगों पर नजर रख रहे हैं। लोगों को चाहिए कि वह बाहर से आने पर अपने आप को होम क्वारंटाइन करें और स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें। इसके लिए हमने अपने नंबर भी जारी कर दिए हैं। डॉ. कुलदीप सिंह, सीएमओ अंबाला