नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना वायरस की दहशत है। इस बीच भारत में भी इसके मामले बढ़ रहे हैं। पंजाब के अमृतसर मेंदो लोग बुधवार को इटली से वापस आए हैं जिनकी प्रारंभिक रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दरअसल इटली से लौटने के बाद इन दो व्यक्तियों की अमृतसर के हवाई अड्डे पर स्कैनिंग की गई थी जिसमें कोरोना वायरस के लक्षण दिखाई दिए थे। इसके बाद उन्हें गुरु नानक देव अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. प्रभदीप कौर जौहल ने कहा कि पुणे में नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ वायरोलॉजी (एनआईवी) में उनके नमूने भेजे गए थे, जहां से रिपोर्ट पॉजिटिव आई। डॉ कौर ने कहा, ‘उनके सैंपल को दोबारा पुष्टि करने के लिए भेजे गया है, जिसकी रिपोर्ट शनिवार शाम को आएगी।’ जबकि जम्मू-कश्मीर में भी दो लोगा कोरोना वायरस के संदिग्ध पाए गए हैं। टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव रहने की आशंका है। दोनों मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है और दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं दिल्ली मेंभी शुक्रवार को कोरोना संक्रमण का तीसरा मामला सामने आया है। हाल ही में इस मरीज ने थाईलैंड और मलेशिया की यात्रा की थी। बता दें कि दुनिया भर में इस समय कोरोना वायरस से एक लाख लोग संक्रमित हैं।