Corona is reaching Ambala, especially through Delhi, another woman turns out to be positive: विशेषकर दिल्ली के रास्ते अंबाला पहुंच रहा है कोरोना, एक और महिला निकली पाजीटिव

0
347

अंबाला सिटी। विशेषकर दिल्ली के रास्ते कोरोना अंबाला पहुंच रहा है। इन दिनों दिल्ली वापस आए लोग कोरोना पाजीटिव निकल रहे हैं। यह सिलसिला स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बन गया है। सिटी सेक्टर 10 में एक और महिला कोरोना पाजीटिव मिली है। यह महिला भी दिल्ली से वापस आई है। पाजीटिव की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हुई और उसने महिला को आइसोलेट करवा कर उसके घर के आस पास के इलाके को सील कर दिया है। परिवार और अन्य सम्पर्क में आने वालों के सैँपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हालात यह है कि अंबाला में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ कर 70 हो गई है।
तीन महीने दिल्ली में रह कर आई महिला
सिटी की एक कालोनी में महिला अपने परिवार के संग किराए पर रहती हैं। इस मकान में कई और परिवार बतौर किराएदार रहते हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यह महिला दो दिन पहले अंबाला आई थी। इसके बाद यह घर में ही थी और इनका सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। जो कि वीरवार को पाजीटिव आया। इन्हें सिटी सिविल अस्पताल ले जाया गया और वहां कुछ और टेस्ट कराए गए इसके बाद कोविड-19 अस्पताल मुलाना में भर्ती करा दिया गया है।
ज्यादातर अपने घर में रह रही थी महिला
कोरोना पीड़ित महिला के सम्पर्क की जांच करने पर स्वास्थ्य विभाग की टीम को पता चला कि महिला के घर में उसके बच्चें हैं। साथ ही वह दिल्ली से अंबाल आने के बाद वह कही नहीं गई और ना ही उसके घर कोई आया। पर एक गंभीर बात यह है कि जिस मकान में महिला रहती है उसमें कई परिवार रहता है। उसमें एक युवक कपड़ा प्रेस करने का काम करता है और एक युवती है जो कोठियां में मेड का काम करती है। इन सबको होम क्वारंटाइन कर इस इलाके को पुलिस ने सील कर दिया है। इसके अलावा इन सब के सैपल लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
महिलाएं ज्यादा होर ही है कोरोना की शिकार
कोरोना के नजरिए से देखा जाए तो महिला कोरोना की ज्यादा शिकार हो रही हैं। हाल के दिनो में सिटी से दो महिलाएं कोरोना पाजीटिव समाने आई। इसके पहले कैंट में अहलुवालिया बिल्डिंग से सबसे पहले एक बुर्जुग महिला कोरोना पाजीटिव मिली थी। इसके बाद इनके परिवार की एक दो महिलाएं और मेड कोरोना पाजीटिव हुए।

-महिला दिल्ली से वापस आई थी और उनका सैंपल लिया गया था जो कि पाजीटिव आया। महिला को आइसोलेट कर दिया गया है। अंबाला मेें कोरोना की संख्या बढ़ कर 70 हो गई है। डॉ. कुलदीप सिंह, सीएमओ अंबाला