Corona is not stopping, number reached 168 with 16 new patients: नहीं थम रहा है कोरोना, 16 नए मरीजों के संग संख्या पहुंची 168

0
305

अंबाला सिटी। अनलॉक वन में कोरोना की संख्या तेजी से बढ़ी। एक राज्य से दूसरे राज्य को आवागमन हुआ और संक्रमित लोग अंबाला पहुंचे। अंबाला में जांच हुई तब खुलासा हुआ। अब हालात यह है कि संक्रमितों से संक्रमण उनके परिवार और अन्य करीबियों में पहुंच गया। नतीजा संख्या तेजी से बढ़ रही है। शनिवार को जिले में कुल 16 केस सामने आए। इसके संग ही कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 168 हो गई है। सुखद बात यह है कि शनिवार को 5 मरीज ठीक हो गए। इसके चलते सक्रिय केसों की
संख्या 95 हो गई है।

जिले में यहां-यहां से है पैशेंट
शुक्रवार को 6 मामले आने के बाद शनिवार को फिर से कोरोना ने अंबाला में दहाई का आंकड़ा छूते हुए अलग-अलग जगह 16 मरीजों को जकड़ लिया। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ संजीव सिंगला ने बताया कि कोरोना अंबाला लैब से आज 16 केस पॉजिटिव आए है। इन पॉजिटिव पेशेंट  में अंबाला शहर से 5, अंबाला छावनी से 4,  बोह 2 मुलाना से 1 और 2 नारायणगढ़ से सामने आए है।  वहीं इनमें से एक पेंशट दिल्ली व एक पेंशंट यमुनानगर का भी है।
कुछ की ट्रैवल हिस्ट्री कुछ आए संपर्क में
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अंबाला में पॉजीटिव मरीजो में से 4 की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली-फरीदाबाद क्षेत्र की है। नारायणगढ़ के कालाआंब की फैक्ट्री के कोरोना पॉजीटिव  मरीज का फैमिली मेंबर हैै। इसके अलावा अंबाला छावनी के हाउसिंग बोर्ड व एफसीआर्ई गोदाम के पास की एक-एक फैमिली है। इनके कुल 3 परिवार सदस्य कोरोना पोजिटिव केस  पाए गए है।
तस्वीरों वाली गली में बुजुर्ग पाई कोरोना पॉजिटिव
डिप्टी सीमएओ ने बताया कि अंबाला शहर की तस्वीरों वाली गली में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला जो कि बीपी व शुगर की पेशंट हैै। वह कुछ दिन पहले अंबाला शहर के एक अस्पताल में दवाई लेने गई थी। उसके बाद हालत बिगड़ने पर जब महिला के सैंपल लिए गए तो  उसमें कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही महिला के कोरोना पोजिटिव होने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिला को अस्पताल ले जाया गया। इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया। आगामी दिनो तक इस क्षेत्र को बंद रखा जायेगा। साथ ही इस कोराना पेशंट महिला के परिवार के सभी सदस्यो के सेंपल लिये जायेंगे।
कोरोना मरीज के सम्पर्क में आने से तीन हुए पाजीटिव
सिटी में एक युवक कोरोना पाजीटिव हुआ था। यह एक दुकान में काम करता था। दुकानदार मोबाइल की शॉप संचालक है। आज इस परिवार के तीन सदस्य कोरोना पाजीटिव मिले। ऐसे में डाक्टरों की टीम ने इनके रिहायश  और दुकान को सील कर कंटेनमेंट जोन बना दिया है। इसके अलावा करीब 50 सम्पर्क की पहचान की गई है जिनके रैंडम सैंपल लिए जा रहे हैं।
मिशन अस्पताल में रखे जा रहे हैं मरीज
हालात यह है कि कोविड 19 के लिए मुलाना अस्पताल को अधिकृत किया गया था। अंबाला समेत आस पास के जिलों में बढ़ते कोरोना मरीजो के कारण वहां पर बेड़ों की संख्या तेजी से घट रही है। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग ने सिटी के मिशन अस्पताल को कोरोना इलाज के लिए चुना है। यहां पर 200 बेड तैयार किए गए है। शनिवार को मिले कोरोना मरीजों को इसी अस्पताल में आइसोलेट किया गया है।
कंटेनमेंट जोन की संख्या बढ़ कर हुई 51
जिले में शुक्रवार तक कंटेनमेंट जोन की संख्या 48 थी जो शनिवार को बढ़कर 51 हो गई। कई और इलाके हैं जहां कंटेनमेंट जोन बनने की प्रक्रिया चल रही है। आज इन सभी जोन में 18 हजार 672 लोगों को स्क्रीन किया गया और 145 लोगों के सैंपल लिए गए। जिले में अब तक 10 हजार 67 सैंपल लिए जा चुके हैं। जिसमें 9 हजार 267 रिपोर्ट  निगेटिव आई है और 632 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। वहीं 10 मोबाइल टीमों ने शनिवार को 560 लोगों को चेक किया। साथ ही बाहर से आने वालों में कैंट से 9 और सिटी से 8 लोगों के सैंपल लिए गए हैं।
वर्जन
अंबाला में आज 16 मामले सामने आए है। अब तक 168 मामले सामने आ चुके हैं। इनमे ज्यादातर मामले ट्रैवल हिस्ट्री के चलते पॉजिटिव आ रहे हैं या फिर कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने के चलते पॉजिटिव पाए गए है।
डॉ. कुलदीप सिंह, सीएमओ अंबाला।