Corona infection will intensify in Gurugram: गुरूग्राम में कोरोना संक्रमण होगा तेज, कोराना मरीजों की संख्या पहुंच सकती है 1.50 लाख के पास- वीणा सिंह

0
314

नई दिल्ली। कोरोन संक्रमण ने दिल्ली, मुंबई में हाताल बहुत खराब कर रखें हैं। देश में कोरोना से संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इन संक्रमितों की संख्या को देखते हुए सरकारे इलाज के लिए भी इंतजामात कर रहीं हैं। गुरुग्राम की हेल्थ डायरेक्टर वीणा सिंह ने आगामी दिनों मेंगुरुग्राम में कोरोना का संक्रमण तेज होने के संकेत दिए। उन्होंनेएक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि गुरुग्राम में आने वाले समय मेंकोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ सकती है। बतौर वीणा आने वाले दिनों में गुरुग्रमा में एक ल ाख पचास हजार कोरोना के संक्रमित मरीज हो सकते हैं। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह मुस्तैद है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें कोरोना संक्रमण से लड़नेके लिए तैयारियों में जुटी हैं। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली की तर्ज पर कोरोना का टेस्ट कराने के लिए फीस कम की जाएगाी। आगे उन्होंने का कि गुरुग्राम में प्राइवेट अस्पतालों पर भी कोरोना के इलाज के लिए अधिक पैसे नहीं लेने के लिए नकेल कसी जाएगी। मरीज के बिल पर होगी ही इलाज की राशि तय की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की टीम आगामी खतरे को देखते हुए अपनी टीम में भी इजाफा कर रही है ताकि आने वाले दिनों में कोरोना मरीजों को कोई परेशानी न हो। वहीं गुग्राम में वोलियंटर्स के सहारे कोरोना मरीजों का हौसला बढ़ाया जागा।