Corona infection UP: Corona becomes severe, 18021 new patients in last 24 hours: कोरोना संक्रमण यूपी: विकराल होता कोरोना, बीते 24 घंटे में 18021 नए मरीज

0
400

यूपी कोरोना संक्रमण की स्थिति बहुत विकराल होती दिख रही है। प्रदेश में बीतेचौबीस घंटे में18,021 नए संक्रमण केमामले सामने आए हैंयह संख्या अब तक प्रदेश में आए कोरोना मरीजों की संख्या में सबसे ज्यादा है। कोरोना संक्रमितों की संख्या यूपी में तेजी सेबढ़ रही है। सोमवार को 13685 लोग यूपी में कोरोना से ग्रसित हुए थे। लखनऊ से ही पांच हजार से उपर मामले सामने आए है जो किचंता का विषय है। वैसे तो जिस तेजी के साथ कोरोना अपना पैर यूपी में पसार रहा हैयहां जल्द ही कोहराम वाली स्थिति बन सकती है। कोरोना संक्रमितों के आंकड़े की बात की जाए तोा प्रयागराज में 1856, वाराणसी में 1404 व कानपुर में 1271 नए कोरोना के केस सामने आए हैं। हालांकि सोमवार को नए कोरोना संक्रमितों की संख्या में कुछ कमी देखनेको मिली थी लेकिन मंगलवार को फिर संख्या में इजाफा हुआ। सोमवार को संक्रमण से रिकॉर्ड 72 लोगों की मौत हो गई। प्रदेश में सोमवार को 13,685 संक्रमित मिले। एक दिन पहले रविवार को 15,353 मरीज मिले थे। वहीं, लखनऊ में 3892 संक्रमित मिले। रविवार को 4444 संक्रमित मिले थे। इसके अलावा वाराणसी में 1417, प्रयागराज में 1295, कानपुर नगर में 716, गोरखपुर में 474, मेरठ में 336, झांसी में 267, गौतमबुद्ध नगर में 239, बलिया में 230 मरीज मिले। यूपी की राजधानी लखनऊ में संक्रमण के नए मामले बढ़ रहे हैं लेकिन इससे मृत्यु दर कम ही है। इतना ही नहीं पूरे प्रदेश की अपेक्षा लखनऊ में होने वाली मौत का ग्राफ 0.06 फीसदी अधिक है। चिकित्सा विशेषज्ञों का कहना है कि राजधानी में होने वाली मौतों में आसपास के जिलों के मरीज भी शामिल हैं। ऐसे में मौत के आंकड़ों से घबराने की बजाय संक्रमण दर कम करने पर जोर देना होगा।