कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में भारत में कोई कमी नहीं आ रही है। भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 55 लाख के के पार हो गई है। जबकि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 1,01,468 रही। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश मे कोरोना मरीजों की रिकवरी दर अब बढ़कर 80.86 फीसदी हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 75,083 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। हालांकि बीते चौबीस घंटों पर कोरोना वायरस से 1,053 मरीजों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में अब तक 55, 62,664 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। अब तक इस देश में कोरोना महामारी से 44,97,868 लोग ठीक हो चुके हैं। हालांकि देश में कोरोना महामारी से देश में कुल 88,935 लोगों की मौत हो चुकी है। इस समय देश में कोविड-19 या कोरोना के 9,75,861 सक्रीय मामले है। कोरोना से मर ने वालों की संख्या में कमी आई है। कोरोन से मरने वालों का प्रतिशत 1.60 है। जो अब कुछ कम हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के 9,75,861 सक्रिय मामले हैं, जो कुल मामलों का 17.54 फीसदी है।