Corona infection – the number of corona infections in India crosses 36 lakhs, 64469 patients died so far: कोरोना संक्रमण-भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 36 लाख पार, अब तक 64469 मरीजों की मौत

0
228

कोरोना वैश्विक महामारी से इस समय भारत बुरी तरह जूझ रहा है। दिन प्रतिदिन कोरोना से संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। भारत कोरोना संक्रमित देशों की सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गया है। भारत में कोरोना के नए संक्रमित मरीजों की संख्या भयभीत कर रही है। कोरोना की रफ्तार बहुत तेज हो गई है। अब तक देश में कोरोना वायरस के आंकड़े 36 लाख के पार हो चुके हैं। जिनमें से 27,74,802 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। बीते चौबीस घंटों में नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 78 हजार से अधिक रिर्काड हुई है। दुनिया के सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची मेंभारत तीसरे नंबर पर पहुंच चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक बीतेचौबीस घंटे मेंकोरोना वायरस के 78,512 नए केस सामने आए हैं। 24 घंटे में 971 लोगों की मौतें भी हुई हैं। देश में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 64469 पर पहुंच गई है। कोरोना से मौत के मामले में भारत मैक्सिको को पछाड़ कर पूरी दुनिया में अब तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। भारत में 64469 मौतें हुई हैं, वहीं अमेरिका में 187,224, ब्राजील में 120,896 और मैक्सिको में 64,158 मौतें हुई हैं। भारत में फिलहाल 7,81,975 एक्टिव केस हैं।