नई दिल्ली। देश मेंकोरोना का रफ्तार कब थमेगी और कब तक देशवासियों को इस महामारी से निजात मिलेगी यह इस वक्त कोई भी नहीं बता सकता। लेकिन कोरोना वायरस हर दिन देश में पांव पसार रहा है। हर दिन नए रिर्काड कोरोना वायरस बना रहा है। देश में इस समय पचास लाख कोरोना संक्रमितों की संख्या हो चुकी है। चालीस लाख से कोरोना संक्रमितों की संख्या पचास लाख पहुंचने में केवल ग्यारह दिन का समय लगा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आकंडों पर नजर डाले तो बुधवार को 90123 कोरोना के नए मामलोंसामने आए और इनके साथ ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 लाख केपार हो गई। अब देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50,20,360 पर पहुंच गई। हालांकि कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या मंगलवार को 80 हजार को पार कर गई थी। देश में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद मात्र नौ दिन में दस हजार मरीजों की मौत हुई और संख्या 77 हजार से बढ़कर 80 हजार के पार पहुंच गई। कोविड-19 देश में कैसे बेतहाशा फैला है, इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि केवल दो महीने के अंदर ही 40 लाख लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।