Corona infection – number of new corona positive cases crosses fifty thousand, India reaches fifth place in the world in the death of corona patients, the situation is alarming: कोरोना संक्रमण- नए कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या पचपन हजार के पार , कोरोना मरीजोंकी मौत के मामले में भारत पहुंचा विश्व में पांचवें स्थान पर, हालात चिंंताजनक

0
586

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना ने दुनिया के कई देशों को अपनी चपेट में ले रखा है। भारत मेंभी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। हर रोज नए मरीजों के रि र्काड टूट रहे हैं। बीते चौबीस घंटे मेंनए कोरोना मरीजों की संख्या पचपन हजार पहुंच गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस केनए 55,079 पॉजिटिव केस सामने आए हैं और 779 लोगों की मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय केअनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 55,079 नए मामले को लेकर पूरे देश में इस समय कोरोना मरीजों की संख्यार 16,38,871 हो गए। कोरोना वायरस के कुल 16,38,871 मामले में एक्टिव केसों की संख्या 5,45,318 है। वहीं, अब तक 35,747 लोग जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा, 10,57,806 पूरी तरह से कोरोना से ठीक हो चुके हैं। अगर कोरोना से मौतों की बात की जाए तो भारत इस समय मौंतों केमामले में भी पूरी दुनिया में पांचवे नंबर पर पहुंच च ुका है। भारत से आगे अब बस चार देश ही बचे हैं, जिनमें अमेरिका, ब्राजील, ब्रिटेन और मैक्सिको है। अमेरिका में कोरोना वायरस से जहां 155067 मौतें हुई हैं, वहीं ब्रिटेन में 45999, ब्राजील में 91377 और मैक्सिको में 45361 लोगों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों का अध्ययन से यह बात सामने निकलकर आई है कि सिर्फ जुलाई में दस लाख से अधिक पॉजिटिव केस भारत में सामने आए हैं।