Corona infection – number of new corona infected reached 2293, 71 deaths in India in 24 hours: कोरोना संक्रमण- भारत में 24 घंटे में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 2293, 71 की मौतें

0
332

नई दिल्ली। देश में कल से तीसरे चरण का भी लॉकडाउन कर दिया गया। तीन मई को दूसरे चरण का लॉकडाउन समाप्त होना था जिसे एक बार फिर बढ़ा दिया गया है। तीसरे चरण के लॉकडाउन को कुछ छूट के साथ दो हफ्तों के लिए बढ़ाया गया है। लॉकडाउन होने के बाद भी देश में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। इसमें कमी नहीं आ रही है। तमाम सरकारी प्रयासों और लॉकडाउन के बाद भी कोरोना वायरस के मामलो में भारत में भी कमी देखने को नहीं मिल रही है। देश में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या अब तक 37 हजार पार कर गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2293 नए मामले सामने आए हैं, 71 लोगों की मौत हो गई है। शनिवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी किए। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 37336 हो गए हैं और कोविड-19 से अब तक 1218 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना के कुल 37336 केसों में 26167 एक्टिव केस हैं, वहीं 9951 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। कोरोना वायरस से अब तक सर्वाधिक 485 लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई। यहां अब इस महामारी से पीड़ितों की संख्या 13870 हो गई है।