Corona infection – now the number of coronas infected in India has crossed 32 lakhs, more than thousand people died in last 24 hours: कोरोना संक्रमण- अब भारत मेंकोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 32 लाख पार, बीते चौबीस घंटे में हजार से ज्यादा लोगों की मौत

0
237

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मामले में देश में कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। पूरे देश में अब तक कोरोना वायरस के मामले बत्तीस लाख के पार हो चुके हैं। बीते चौबीस घंटों की बात करें तो देश में कोरोना वायरस के 67 हजार नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। साथ ही मौंत का आंकड़ा एक हजार के पार हो चुका है। मौत का आंकड़ा बीते चौबीस घंटे में एक जहार के पार होना चिंता का विषय है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कोरोना के मामले में आंकड़े जारी किए। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 67,151 नए मामले सामने आए हैं और 1,059 मौतें हुई हैं। इन आंकड़ों को मिला दें तो कोरोना वायरस के मामले अब 32,34,475 पहुंच चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कुल 32 लाख मामलों में 7,07,267 एक्टिव कोरोना मामले हैं। जिनमें से 24,67,759 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं। जबकि अब तक कोरोन वैश्विक महामारी से 59,449 लोग जान गंवा चुके हैं। अभी 7,07,267 मरीजों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल 32,34,474 मामलों का 21.86 प्रतिशत है। उसने बताया कि मृत्यु दर गिरकर 1.83 प्रतिशत हो गई है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार देश में अभी तक कुल 3,76,51,512 नमूनों की जांच की गई है, जिनमें से 8,23,992 नमूनों की जांच मंगलवार को ही की गई। अब मंगलवार की बात करें तो इस दिन 60,975 लोगों मेंकोरोना की पुष्टि हुई थी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 848 लोगों की मौत के साथ ही संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 58,390 हो गई थी। कोविड-19 से मृत्यु दर घटकर 1.84 प्रतिशत पर पहुंच गई थी।