Corona infection – new cases of corona in the last 24 hours 37146, death numbers reached 28084: कोरोना संक्रमण-पिछले 24 घंटे में कोरोना के नए मामले 37146, देश मे कोरोना से मौत का आंकड़ा पहुंचा 28084

0
266

नई दिल्ली। देश में वैश्विक कोरोना महामारी से बीते चौबीस घंटे में 37,148 नए कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। हालांकि यह संख्या कल के मुकाबले कुछ कम है लेकिन अपने आप में यह संख्या बड़ी है। देश मेंइस समय कोरोना से संक्रमितों की संख्या 11,55,191 हो गई। इसमें 4,02,529 मामले सक्रिय हैं। चौबीस घंटे में 587 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है। जिसके बाद अब मृतकों की संख्या 28084 के पास पहुंच गई है। अब तक 7,24,578 मरीज कोरोना को हरा चुके हैं। कोरोना की रफ्तार देश में अब अमेरिका और ब्राजील देशोंकी तरह हो रही है। राज्य अपने यहां की स्थिति के अनुसार लाकडॉउन कर रहे हैं। बिहार सरकार ने अपनेयहां गुरुवार से दोबारा लॉकडाउन किया। साथ ही कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कई पाबंदियां लगाई हैं। धार्मिक स्थल भी बंद रहेंगे। लोगों को भीड़ इकत्रित करने की इजाजत नहीं है। आयोजनों पर पूरे महीने पाबंदी लगाई गई है। बाजार से लेकर पार्क तक नहीं खुलेंगे। बस सेवाओं को भी बंद कर दिया गया है। सिर्फ जरूरी काम से ही लोग आ जा सकते हैं। लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराने के लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है। राज्य 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है। राज्य, जिला, अनुमंडल और ब्लॉक मुख्यालय के अलावा सभी नगर निकायों में यह प्रभावी है। लॉकडाउन -5 के दौरान धार्मिक स्थलों और पार्कों को पूरी तरह बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।