Corona infection – more than 27 thousand new cases have been reported in the last twenty four hours, 519 patients died, more than 5 lakh recoveries: कोरोना संक्रमण- बीते चौबीस घंटों में 27 हजार से अधिक नए मामले सामने आए, 519 मरीजों की मौत , 5 लाख से अधिक हो चुके रिकवर

0
608

नई दिल्ली। कोरोना वैश्विक महामारी इस समय देश में बहुत तेजी से फैलनी शुरू हो रही है। पहले की तुलना में अब नए कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या ज्यादा होती जा रही है। बीत चौबीस घंटों की बात करें तो रिकॉर्ड 27 हजार 114 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार इस संख्या के साथ पूरे देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या आठ लाख 20 हजार 916 हो गई। इस दौरान 519 लोगों की मौत हो गई और मृतकों की संख्या बढ़कर 22 हजार 123 हो गई है। हालांकि भारत में कोरोना की उ तनी खतरनाक स्थिति नहीं दिखी है जितनी अन्य देशों में। भारत में कोरोना से मरनेवालों की संख्या विश्व में सबसे कम है। रिकवरी की स्थिति बहुत बेहतर है। अब तक 5 लाख 15 हजार 386 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। बीते चौबीस घंटों में 19870 लोग रिकवर कर चुके हैं। एक्टिव केसों में 6 हजार 725 की वृद्धि हुई है। देश में अब कुल 283407 एक्टिव केस हैं। आईसीएमआर के मुताबिक अब तक 1 करोड़ 13 लाख 7 हजार सैंपल की जांच हो चुकी है। शुक्रवार को 2 लाख 82 हजार 511 लोगों की जांच की गई। भारत में शुक्रवार को कोविड-19 के एक दिन में 26,506 नए मामले सामने आए थे और 475 और मरीजों की मौत हुई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय केअनुसार कोरोना के कारण जिनकी मौत हुई हैउनमें से सत्तर प्रतिशत मरीज अन्य बिमारियों से पहले से ही पीड़ित थे। स्वास्थ्य मंत्रालय केअनुसार कोरोना के कारण जिनकी मौत हुई हैउनमें से सत्तर प्रतिशत मरीज अन्य बिमारियों से पहले से ही पीड़ित थे।