भारत में कोरोना की रफ्तार बिना ब्रेक के बढ़ती जा रही है। जिस स्पीड को कोरोना ने पकड़ लिया है वह काफी खतरनाक है। बीते चौबीस घंटों में नए कोरोना के पेशेंट 45,720 आए हैं। अब तक यह संख्या तीस हजार केअंदर रह रही थी लेकिन अब यह जिस तेजी से बढ़ रही है अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही पचास हजार के आस-पास पहुंच जाएगी। नए मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही मौत केआंकड़े भी बढ़े हैं। बीते चौबीस घंटे में कोरोना के कारण 1129 लोगों की जान चली गई है। कोरोना के नए मरीजों की संख्या हर रोज अपना पुराना रिकार्ड तोड़ रही है। 45 हजार से अधिक मामले बीते 24 घंटे में सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस का कुल मामला 12,38,635 पहुंच गया है। आपको बता दें कि इनमें से 4,26,167 एक्टिव केस हैं और 7,82,606 मरीज या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर घर जा चुके हैं। कोरोना अब तक 29,861 लोगो की मौत का कारण बना है। अगर टेस्टिंग की बात करें तो 22 जुलाई तक कुल 1,50.75,369 सैंपक की टेस्टिंग की जा चुकी है। आईसीएमआर के मुताबिक, कल 3,50,823 सैंपल की जांच हुई। भारत की ओर सेवंदे भारत मिशन के तहत विदेश से लोगों को लाया जा रहा है जिनमें से कई कोरोना पॉजिटिव निकल रहे हैं। यात्रा के दौरान सावधानी व जांच के इंतजाम को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं, सह यात्रियों की सेहत को लेकर भी चिंता बढ़ गई है।