Corona infection – horrific consequences of the second wave in the country, the figure of increased deaths, 459 people died in twenty four hours: कोरोना संक्रमण- देश मेंदूसरी लहर के भयंकर परिणाम, बढ़ा मौतों का आंकड़ा, चौबीस घंटों में459 लोगों की मौत

0
320

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है और अपना रूप विकराल करती जा रही है। इसके पहले संक्रमण के होने के बाद लोग तेजी से ठीक भी हो रहे थे। हमारे देश में कोरोना के कारण डेथ रेट सबसे कम थी। लेकिन अब यह अपना तांडव दिखा रहा है। बीते 24 घंटों में देश भर में कोरोना संक्रमण के 72,330 नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ मौतों का आंकड़ा भी बढ़ा है। चौबीस घंटे में 459 लोग कोरोना के कारण मौत के मुंह मेंसमा चुके हैं। अब तक देश में कोरोना के कुल 1,22,21,665 मामलेहैं। जबकि 1,14,74,683 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। देश में एक्टिव केसों की संख्या 5,84,055 है। एक्टिव केस देश में तेजी से बढ़ रहे हैं। हालांकि देश में टीकाकरण में भी तेजी की गई है। कोरोना वैक्सीन 6.5 करोड़ से ज्यादा लोगों दी जा चुकी है। गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर 10 के बाद से कोरोना मामलों में गिरावट देखने को मिली थी। लेकिन इस साल कोरोना ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। हर रोज नए कोरोना मरीजों के मिलने का आंकड़ा 70 हजार के पार पहुंच गया है। जिस तेजी से देश में कोरोना वायरस केमामले बढ़ रहे हैंयह चिंता का विषय है। नए मामलों में ब्रिटेन का नया स्ट्रेन भी देखने को मिल रहा है। विशेषतौर पर कुछ राज्यों में तो आंकड़े डराने वाले हैं। इसमें महाराष्ट्र सबसे आगे है। यहां हालात दिन ब दिन चिंताजनक होते जा रहे हैं। देश भर में 24 घंटे में मिले 72 हजार केसों में से 39 हजार से ज्यादा मामले अकेले महाराष्ट्र में ही दर्ज किए गए हैं। कई शहरों में नाइट कर्फ्यू से लेकर अन्य तमाम पाबंदियों को लागू किए जाने के बाद भी हालात में सुधार न होना चिंताजनक है। देश के कुल एक्टिव केसों में 84 फीसदी से ज्यादा केस 8 राज्यों में ही हैं। महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना के 39,544 केस सामने आए, जबकि 227 लोगों की मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर दिल्ली में भी हालात अच्छे नजर नहीं आ रहे हैं। पिछलेचौबीस घंटे में दिल्ली में 1,819 नए कोरोना मामले सामने आए हैं। दिल्ली में एक्टिव केसों की संख्या 8,838 सेज्यादा है। इसके अलावा उत्तर भारत में चंडीगढ़ और पंजाब में भी कोरोना मामले चिंताजनक हैं।