देश मेंकोरोना संक्रमण के मामले रोज ही बढ़कर आ रहे हैं। हालांकि बीते चौबीस घंटे में नए कोरोना संक्रमितों की संख्या 53,601 रही। इस आंकड़े को मिलकार मंत्रालय के अनुसार पूरे देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 22,68,676 पहुंच गया। बता दें कि लगभग चौदह पन्द्रह दिनों से नए संक्रमितों का आंकड़ा पचपन हजार से साठ बासठ हजार के आस-पास था। बीते चौबीस घंटो की आंकड़ों की बात करें तो पिछले दो सप्ताह में पहली बार ऐसा हुआ है, जब 55 हजार से कम कोरोना संक्रमितों के मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 6,39,929 सक्रिय मरीज हैं। इसके अलावा, 15,83,490 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, कुल मृतकों के आंकड़े पर नजर डालें तो यह बढ़कर 45,257 हो गया है। सरकार ने बताया कि मृत्युदर दो फीसदी से नीचे आकर 1.99% पर पहुंच गई है, जबकि 69.80% लोग ठीक हुए हैं। महाराष्ट्र शुरु से ही कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित रहा है। यहां अभी 148042 एक्टिव केस हैं। इसके अलावा, 358421 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 18050 लोगों की मौत हुई है। तमिलनाडु में 244675 लोग कोरोना वायरस से ठीक हो चुके हैं तो वहीं, 53099 एक्टिव केस हैं। राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 5041 हो गई है। पिछले एक दिन 114 लोगों की मौत हुई है। सोमवार को दिल्ली में कोरोना की रिकवरी दर 90 फीसदी से भी अधिक हो गई। यह देश में किसी भी राज्य की रिकवरी दर से अधिक है।