Corona infection – Corona warras caught full speed, number of new corona infected exceeded 57 thousand: कोरोना संक्रमण-कोरोना वाररस ने पकड़ी फुल स्पीड, नए कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 57 हजार के पार

0
240

भारत में अब कोरोना वायरस ने लगता है फुल स्पीड पकड़ ली है। बीते चौबीस घंटों में नए कोरोना मरीजों की संख्या 57 हजार से अधिक सामने आई। यह अब तक की सबसे बड़ी संख्या है। इन आंकड़ों के साथ देश मेंअब कोरोना मरीजों की संख्या 17 लाख केआस-पास पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आंकड़े जारी किए कि 24 घंटे में कोरोना वायरस के 57,117 नए मामले सामने आए। आज के नए कोरोना मरीजों के आंकड़ों को जोड़कर देश में इस समय 16,95,988 मरीज हो गए हैं। हालांकि, कोरोना के इन कुल आंकड़ों में 5,65,103 एक्टिव मरीज हैं और 10,94,374 लोगों ने कोरोना को हरा दिया है। कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या देश में 36,511 हो गई है। एक दिन पहलेकी बात करें तो कोविड-19 के नए मामलों की संख्या 55 हजार पार गई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, शुक्रवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 55,079 पॉजिटिव केस सामने आए और 779 लोगों की मौतें हुईं। भारत अब कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में विश्व में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या देश में 36,511 हो गई है।