Corona infection – Corona patients exceeded two million, India reached number three in the world, situation worrisome: कोरोना संक्रमण – कोरोना मरीजों की संख्या हुई बीस लाख के पार, विश्व में भारत पहुंचा तीसरे नंबर पर, हालात चिंताजनक

0
429

कोरोना वैश्विक महामारी ने देश में अब भयानक तरीकेसे फैलना शुरु कर दिया है। कोरोना सेसंक्रमितों की संख्या देश में तेजी से बढ़ रही है। कोविड-19 के मरीजों की संख्या बीस लाख के पार हो चुकी है। देश में तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 के मरीजों की संख्या के कारण अब भारत विश्व में कोरोना मरीजों की संख्या के मा मले में तीसरेनंबर पर पहुंच गया है। अमेरिका और ब्राजील पहलेऔर दूसरे नंबर पर है जबकि भारत तीसरे नंबर पर पहुंच गया है जो चिंताजनक है। बता दें कि दस लाख से कोविड-19 मरीजों की संख्या बीस ल ाख महज 21 दिनोंमें ही हुई है जो दिखाता है कि कोविड-19 या कोरोना खतरनाक तरीके से फैल रहा है। 16 जुलाई को देश में पहले 10 लाख कोरोना के मामले सामने आए थे। इस बार कोरोना के दूसरे मिलियन में आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और बिहार से 42 फीसदी मामले हैं। दिन ब दिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। गुरुवार को भी नए कोरोना मरीजों की संख्या 62088 रही। कोरोना का डबलिंग रेट अब देश में 22.7 दिन है। यह अमेरिका (60.2) और ब्राजील (35.7) के डबलिंग रेट से कई गुना ज्यादा है। अगर कोरोना की रफ्तार ऐसी ही रही तो भारत इस तालिका में नंबर एक पर पहुंच जाएगा, जो एक गंभीर चिंता का विषय है।