Corona infection – Corona global epidemic kills 44,386 in the country so far, 62,064 new corona patients in twenty four hours: कोरोना संक्रमण- कोरोना वैश्विक महामारी से देश में अब तक 44,386 की मौत, चौबीस घंटे में 62,064 नए कोरोना मरीज

0
323

देश में कोरोना संक्रमण केमामले जिस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं उससे बहुत जल् द ही भारत अ मेरिका और ब्राजील को भी प ीछे छोड़ देगा। प्रतिदिन नये मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि हो रही है। हर रोज कोरोना मरीजों की संख्या साठ हजार से ज्यादा आ रही है। बीते चौबीस घंटेमें भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का आंकड़ेकेअनुसार 62,064 नए केस सामने आए है, जिससे देश में कोरोना केसों की संख्या 22,15,075 तक पहुंचा गई है। जबकि कोरोना से पीड़ित मरीज 15,35,744 ठीक हो चुकेहै। बीते 24 घंटें में 1007 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। देश मेंकोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। उम्मीद की जा रही है कि जिस तेजी सेकोरोना के मामले बढ़ रहे हैंउससे भारत तीसरे स्थान से पहले स्थान पर जल्द ही पहुंच सकता है जो भयानक है। बता दें कि भारत की आधी आबादी कोरोना केकारण विभिन्न प्रकार के लॉकडाउन में है – पिछले कुछ दिनों में विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार पूर्ण, आंशिक या सप्ताहांत लॉकडाउन लगाया गया है। वैज्ञानिक और आईसीएमआर के मीडिया समन्वयक डॉ लोकेश शर्मा ने कहा, ”शनिवार (8 अगस्त) को रिकॉर्ड 7,19,364 नमूनों की जांच की गई जो एक दिन में सर्वाधिक है। भारत में कोविड-19 का पता लगाने के लिए प्रति मिनट करीब 500 नमूनों की जांच की जा रही है और प्रतिदिन जांच क्षमता बढ़ गई है।