गाजियाबाद । तेहरान से लौटकर आने वाले गाजियाबाद के कारोबारी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। पीड़ित फिलहाल दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती है और फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने कारोबारी की पत्नी और बेटे को भी अस्पताल में आईसोलेशन में रखने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही कारोबारी की दुकान पर कार्यरत तीन कर्मचारियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं और उन्हें होम आईसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई है।
सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता बताया कि पीड़ित कारोबारी आरडीसी में दुकान संचालित करते हैं और राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसाइटी में पत्नी और बेटे के साथ रहते हैं। कारोबारी पिछले दिनों कारोबार के सिलसिले में तेहरान गए थे। वह तेहरान से 23 फरवरी को वापस लौटे। 2 मार्च को शासन स्तर से उनकी ट्रैवल हिस्ट्री की सूचना देते हुए जांच के निर्देश दिए गए थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम 3 मार्च को कारोबारी के आवास पर पहुंची। उस समय कारोबारी बुखार से पीड़ित थे, जिसके चलते उन्हें तुरंत दिल्ली के आरएमएल अस्पताल ले जाया गया। उनकी पत्नी और बेटे को होम आईसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई थी। गुरुवार को कारोबारी के सैंपल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जिसके बाद उनकी पत्नी और बेटे को अस्पताल के आईसोलेशन वॉर्ड में शिफ्ट किया जा रहा है। इसके साथ ही उनकी दुकान पर कार्यरत तीन कर्मचारियों का सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। कारोबारी की पत्नी, बेटे और तीनों कर्मचारियों में फिलहाल कोरोना संबंधी कोई लक्ष्ण नहीं है। तीनों कर्मचारियों को होम आईसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई है। जांच रिपोर्ट आने पर उसके आधार पर उनका उपचार शुरु किया जाएगा।
सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता बताया कि पीड़ित कारोबारी आरडीसी में दुकान संचालित करते हैं और राजनगर एक्सटेंशन की एक सोसाइटी में पत्नी और बेटे के साथ रहते हैं। कारोबारी पिछले दिनों कारोबार के सिलसिले में तेहरान गए थे। वह तेहरान से 23 फरवरी को वापस लौटे। 2 मार्च को शासन स्तर से उनकी ट्रैवल हिस्ट्री की सूचना देते हुए जांच के निर्देश दिए गए थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम 3 मार्च को कारोबारी के आवास पर पहुंची। उस समय कारोबारी बुखार से पीड़ित थे, जिसके चलते उन्हें तुरंत दिल्ली के आरएमएल अस्पताल ले जाया गया। उनकी पत्नी और बेटे को होम आईसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई थी। गुरुवार को कारोबारी के सैंपल की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। जिसके बाद उनकी पत्नी और बेटे को अस्पताल के आईसोलेशन वॉर्ड में शिफ्ट किया जा रहा है। इसके साथ ही उनकी दुकान पर कार्यरत तीन कर्मचारियों का सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। कारोबारी की पत्नी, बेटे और तीनों कर्मचारियों में फिलहाल कोरोना संबंधी कोई लक्ष्ण नहीं है। तीनों कर्मचारियों को होम आईसोलेशन में रहने की हिदायत दी गई है। जांच रिपोर्ट आने पर उसके आधार पर उनका उपचार शुरु किया जाएगा।
घबराने की जरूरत नहीं
सीएमओ ने कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। मास्क केवल उन्ही लोगों के लिए जरूरी है जो कोरोना से संदिग्ध रूप से प्रभावित हैं। उनके अलावा किसी और मास्क लगाने की जरूरत नहीं है। सीएमओ ने कहा कि कोरोना कैसे फैलता है, इसके बारे में अभी कोई निर्धारित थ्योरी नहीं है, इसलिए इससे पैनिक होने की जरूरत नहीं है। केवल हाथों की सफाई का ध्यान जरूर रखें। सीएमओ ने कहा कि आरएमएल में भर्ती कोरोना पीड़ित कारोबारी की हालत में सुधार है, इससे भी यह संभावना बनती है कि कोरोना उतना घातक नहीं है जितना बताया जा रहा है।