Corona infection- a visible form of corona infection, more than 52 thousand new corona infected in a day: कोरोना संक्रमण- कोरोना संक्रमण का दिख रहा विकराल रूप, एक दिन में52 हजार से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित

0
284

कोरोना वायरस के नए संक्रमितों की संख्या के आंकड़ेडराने वाले आ रहे हैं। हालांकि इन आंकड़ों में रिकवरी रेट भी बहुत अच्छा देखने को मिल रहा है। डेथ रेट भी कम हैजो एक राहत देने वाली खबर है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में भारत में कोरोना के 53,123 नए मामले सामने आए हैं। जबकि बीते चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण के कारण 775 मरीजों की मौत हो गई। मंत्रालय के अनुसार अब तक देश में15,83,792 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। जिनमें से 10,20,582 मरीज या तो स्वस्थ हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है। पूरे देश में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 34,968 लोगों की जान लेली हैं। अभी तक देश में कोरोना के 1,81,90,382 सैंपल को कोरोना की टटेस्टिंग हो चुकी है।