नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। जिस तरह से देश को अनलॉक किया जा रहा है। लॉकडाउन पूरी तरह से तीन फेज में हटाने की तैयारी है। आज से धार्मिक स्थलों, होटलों आदि को खोला जा रहा है। लेनिक इस बीच देश में कोरोना केमरीजों की संख्या डराने वाली है। बीते चौबीस घंटें में 9,983 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए। देश में संक्रमितोंकी संख्या अब 2,56,611 पर पहुंच गई, जबकि चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमण के कारण 206 लोगों की मौत हुई है। अब तक कोरोना संक्रमण से देश में मरने वालों का आंकड़ा 7,135 हो गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आकंडों के अनुसार देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,25,381 है, जबकि 1,24,094 मरीज बीमारी से ठीक हो चुके हैं। एक मरीज देश से बाहर जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि इस प्रकार, अब तक लगभग 48.36 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं। पुष्टि किए गए मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। बता दें कि अब तक देश में जितनी मौतें हुर्इं हैंउसमें ज्यादातर महाराष्ट्र से हैं। अकेले महाराष्टÑ में अब तक 3,060 मौतेंकोरोना वायरस सेहो चुकी हैं। गुजरात में 1,249 मौतेंऔर दिल्ली में 761 मौतें हुई हैं। इसके अलावा, मध्यप्रदेश में 412, पश्चिम बंगाल में 396, उत्तर प्रदेश में 275, तमिलनाडु में 269, राजस्थान में 240 और तेलंगाना में 123 मौतें हुई हैं। आंकड़े बताते हैं कि जिन मरीजों की मौत हुई वह अन्य बीमारियों से भी पीड़ित थे।