Corona infection – 63% recovery rate in the country, fifty percent number of infected in Maharashtra and Tamil Nadu – Ministry of Health: कोरोना संक्रमण- देश में रिकवरी रेट 63 प्रतिशत, संक्रमितों की पचास प्रतिशत संख्या महाराष्ट्र और तमिलनाड में-स्वास्थ्य मंत्रालय

0
420

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, गृह मंत्रालय और आईसीएमआर ने संयुक्त रूप सेमीडिया से बातचीत की। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया कि कोरोना वायरस के प्रतिदिन के ग्रोथ रेट में लगातार गिरावट आ रही है वहीं मृत्यु दर गिरकर 2.6 पर्सेंट हो गई है। मंत्रालय के ओएसडी राजेश भूषण नेबताया कि कोरोना संक्रमण के 86 फीसदी केस 10 राज्यों मेंही है। कोरोना केपचास प्रतिशत मामलेकेवल महाराष्ट्र और तमिलनाडू में हैं। जबकि आठ अन्य राज्यों में 36 फीसदी केस हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 2 मई से 30 मई केबीच एक्टिव केस ज्यादा थे लेकिन अब एक्टिव केस के मुकाबले रिकवरी केस 1.8 गुना अधिक हैं। राजेश भूषण ने कहा कि देश में रिकवरी दर अब 63 फीसदी है और 20 ऐसे राज्य हैं जिनमें यह दर राष्ट्रीय औसत से भी अधिक है। उत्तर प्रदेश में 64 पर्सेंट, ओडिशा में 67 पर्सेंट, असम में 65 पर्सेंट, गुजरात में 70, तमिलनाडु में 65 फीसदी रिकवरी दर है। राजेश भूषण ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य सगंठन ने कहा है कि यदि आप प्रति 10 लाख की आबादी पर प्रतिदिन 140 लोगों की जांच कर रहे हैं तो यह व्यापक जांच का संकेतक है। देश में 22 ऐसे राज्य हैं जो प्रति 10 लाख की आबादी पर 140 से इससे अधिक जांच कर रहे हैं। हम राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को डब्ल्यूएचओ के मुताबिक टेस्टिंग बढ़ाने की सलाह दे रहे हैं।