Corona infection – 4421 affected since covid 19, 508 cases of corona in 24 hours, 13 deaths: कोरोना संक्रमण- कोविड 19 से अब तक 4421 प्रभावित, 24 घंटे में कोरोना के 508 मामले, 13 की मौत

0
379

नई दिल्ली। कोविड 19 के मरीज भारत में बढ़ रहे हैं। अगर मंगलवार की बात करें तो मरीजों की संख्या 4421 हो गई है। कोरोना वायरस यानी कोविड 19 से अब तक 114 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 326 लोग इलाज से ठीक भी हुए हैं। पिछले 24 घंटे में 5 मौत और 354 नए मरीज सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यह जानकारी दी गई। मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल नेजानकारी दी कि अभी तक 107006 टेस्ट हो चुके है। पिछले दिन में 11795 टेस्ट हो गए है इसमें से 2530 टेस्ट निजी अस्पताल में हुए। अभी 136 सरकारी लैब काम कर रही हैं और 59 निजी लैब को परमिशन दी गई है। गौरतलब है कि सोमवार को अब तक सबसे अधिक कोराना संक्रमण के मामले सामने आए थे। चौबीस घंटे के अंदर 704 नए मामले सामने आए थे।

-पिछले 24 घंटों में 508 नए मामले सामने आए हैं और 13 मौतें हुईं हैं। भारत के पॉजिटिव मामले बढ़कर 4,789 हो गए हैं। इसमें से 4312 सक्रिय मामले हैं जबकि 353 ठीक / विस्थापित / विस्थापित हुए हैं। अभी तक मरने वालों की कुल संख्या 124 है: स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय