Corona infection – 28701 new cases of corona in twenty four hours, the number of corona infections in the country is close to nine lakhs: कोरोना संक्रमण- चौबीस घंटे में 28701 कोरोना के नए मामले, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या नौ लाख के करीब

0
266

नई दिल्ली। भारत मेंकोरोना संक्रमितों के नए मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। बीते चौबीस घंटे में कोरोना के नए मरीजों की संख्या 28,701 हो गई है। जबकि बीते चौबीस घंटों मे ं 500 मरीजों की मौत हुई है। पूरे देश में कोराना संक्रमण के मामले 8,78,254 है, जिसमें 3,01,609 सक्रिय मामले हैं। अच्छी बात यह है कि कोरोना संक्रमितों की रिकवरी तेजी से हो रही है। अब तक 5,53,471 मरीज या तो ठीक हो चुके हैं या फिर उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना संक्रमण केकारण 23,174 कोरोना मरोजी की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना संक्रमितों की रिकवरी बहुत तेज है। कोरोना संक्रमण से जूझ रहे 63 प्रतिशत लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। अब तक 8,78,254 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है जिसमें से 5,53,471 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 23,174 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण की रोजाना की वृद्धि दर भी 3.4 के करीब स्थिर बनी हुई है। कोरोना संक्रमण के कारण महाराष्ट्र और तमिलनाडु में स्थिति गंभीर है। रविवार के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 246600 कोरोना संक्रमित हुए हैं। दूसरे नंबर पर तमिलनाडु और तीसरे नंबर पर दिल्ली है। तमिलनाडु में 134226 तथा दिल्ली में 110921 लोग संक्रमित हुए हैं।