Corona Infection : 24 घंटे में 10423 नए केस

0
360
Corona Infection

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली:

Corona Infection देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के केस लगातार कम हो रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में मात्र 10,423 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही करीब 15021 लोगों ने संक्रमण को मात दी है। संक्रमण के ताजा मामलों पर गौर की जाए तो यह पिछले काफी दिनों से लगातार कम हो रहे हैं।

Corona Infection 24 घंटे में 443 मरीजों की मौत

मौत के आंकड़ों पर नजर डालें तो बीते 24 घंटे में 443 मरीजों की जान चली गई है। आपको बता दें कि इससे पहले रोजाना सामने आने वाले मामलों की संख्या अप्रैल में दस हजार के करीब थी। केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के कुल मामले 3,42,96,237 हो चुके हैं।

इसके साथ ही एक्टिव केस 1,53,776 हैं, जो कि 250 दिनों की तुलना में सबसे कम है। रिकवरी की बात करें तो 3,36,83,581 लोगों ने इस महामारी को मात दे दी है। इस संक्रमण ने अभी तक 4,58,880 मरीजों की जान ले ली है।