नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी ने दुनिया केसशक्त देशों को घुटने पर ला दिया है। मजबूत मेडिकल सुविधाओं वाले देश भी इस कोरोना महामारी के सामने सिर झुका चुके हैं। कोरोना वायर स ने अपने कुचक्र में अब तक 15 लाख लोगों को लिया है और 88 हजार लोग इसके कारण काल के गाल में जा च ुके हैं। इतना होने केबावजूद इस वैश्विक महामारी कोविड 19 का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि, दुनियाभर में अब तक करीब सवा तीन लाख से अधिक लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं। भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश के 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 5734 लोग इससे संक्रमित हुए हैं, जबकि 166 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 473 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। अमेरिका में इस बीमारी से पिछले 24 घंटों में कुल करीब 2000 लोगों की मौत हो गई है। बुधवार की मौतों के आंकड़े को मिला दिया जाए तो बीते दो दिनों में अमेरिका में कोरोना वायरस से करीब 4 हजार लोगों की मौत हुई है। विश्व की महाशक्ति माने-जाने वाले अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है, जहां अब तक करीब सवा चार लाख लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और पिछले 24 घंटे के दौरान करीब दो हजार लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 12844 पर पहुंच गया है।
अमेरिका में जिस तरह से कोरोना वायरस महामारी फैल रही है उससे यह केवल अब इटली से ही पीछे हैं इसने स्पेन को भी पीछे छोड़ दिया है। अमेरिका में इस बीमारी से अबतक कुल 4,24,945 लोग संक्रमित हो चुके हैं जो कि पूरे विश्व में किसी दूसरे देश के मुकाबले सबसे ज्यादा है। आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में अबतक 23,292 लोग ठीक हो चुके हैं।