लुधियाना, 27 जून: पंजाब में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 5000 को पार कर गया है। शनिवार को 100 नए मरीजों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 5056 हो गई, जिनमें 1608 एक्टिव मामले हैं। सात अन्य लोगों को भी इस भयानक महामारी ने निगल लिया और अब तक 128 मरीज संक्रमण से मोत के शिकार बन चुके हैं। इसी के साथ राज्य के प्रमुख शहरों में से अमृतसर में 871, लुधियाना में 742 व जालंधर में 686 संक्रमित सामने आ चुके हैं और अन्य क्षेत्रों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। हालांकि राहत भरी खबर यह है कि 119 नए मरीज स्वस्थ होकर घरों को लौटे हैं।
मीडिया बुलेटिन के अनुसार 100 नए संक्रमितों में से 19-19 अमृतसर व संगरूर, 17 जालंधर, 13 लुधियाना, 8 एसएएस नगर, 5 होशियारपुर, 4-4 बठिंडा व बरनाला, 2-2 मोगा, फिरोजपुर व कपूरथला और 1-1 पटियाला, गुरदासपुर, एसबीएस नगर, मुक्तसर व रोपड़ के शामिल हैं। इनमें से 14 पॉजीटिव केसों में संक्रमण का सूत्र पंजाब के बाहर से है। लुधियाना से एक डाक्टर; मोगा व बठिंडा से 1-1 पुलिसकर्मी और संगरूर में दो जेल के कैदी कोरोना पाॅजीटिव पाए गए हैं। अमृतसर में 2 व जालंधर में 1 मरीज ऑक्सीजन और अमृतसर में एक मरीज गंभीर होने के चलते वेंटीलेटर स्पोर्ट पर है। जबकि 7 अन्य मरीज कोरोना के शिकार बन गए, जिनमें 3 संगरूर, 2 अमृतसर और 1-1 जालंधर व बठिंडा से हैं। सुखद खबर यह है कि 119 मरीज अपने घरों को भी लौटे हैं, जिनमें 73 अमृतसर, 12 एसएएस नगर, 7-7 पठानकोट व संगरूर, 6 कपूरथला, 5 फिरोजपुर, 4 मोगा, 3 तरनतारन, 1-1 फतेहगढ़ साहिब व बरनाला शामिल हैं।
वहीं पर, अब तक लिए गए 284431 सैंपल्स में से 5056 पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें से 3320 मरीज स्वस्थ होकर घरों को लौट चुके हैं। जबकि 1608 मरीज कोरोना संक्रमण के आगे जिंदगी की जंग हार गए। बाकी 1608 एक्टिव मरीजों में से 22 ऑक्सीजन व 7 गंभीर होने के चलते वेंटीलेटर स्पोर्ट पर हैं।
-अरुण कुमार
Sheikh Hasina Facebook Post, (आज समाज, ढाका: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ने…
जनरल हाउस की मीटिंग के बाद पार्षदों को दिलाई जाएगी शपथ Punjab News (आज समाज)…
दिल्ली सरकार को केंद्र सरकार के साथ एमओयू साइन करने के हाईकोर्ट के आदेश पर…
Updates On Israel Hamas Conflicts, (आज समाज, तेल अवीव: इजराइल ने गाजा पट्टी में संघर्ष…
पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस दोपहर 12 बजे तक लगाएंगे जनता दरबार Panipat News (आज समाज) पानीपत:…
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री हरियाणा के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने की मुलाकात…